UP Police Radio Operator Exam date | UP Police Assistant Operator Exam date

 UP Police Radio Operator Exam date 2024:

UP police Radio Operator Exam date


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती निकली थी उससे संबंधित नोटिस जारी किया है जिसमे उसने इसकी परीक्षा के बारे में बताया है कि परीक्षा कब कराई जाएगी परीक्षा का पैटर्न क्या है , विषय क्या है, नेगेटिव मार्किंग , सिलेबस सभी चीजों के बारे में नोटिस में बताया है आप नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।


अब बात करते है एग्जाम डेट की तो नोटिस में कहा है कि परीक्षा की संभावित तिथि 29 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य में पेपर कराया जायेगा इससे संबंधित नोटिस का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते है


UP Police Radio Operator Exam date


Exam Pattern:


  • पेपर में चार विषय होंगे जिसमे प्रत्येक से 40 प्रश्न होगे जोकि 100 अंक के होंगे कुल मिलाकर 160 प्रश्न 400 अंक का पेपर होगा ।
  • पेपर में सामान्य ज्ञान , हिंदी , संख्यात्मक व मानसिक योग्यता , मानसिक अभिरुचि व तार्किक परीक्षा से प्रश्न होंगे।
  • पेपर ढाई घंटे का होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी , गलत उत्तर के लिए कोई भी ऋणात्मक अंक नहीं दिया जाएगा। 


Post a Comment

और नया पुराने