CTET Exam tips: सीटेट का एग्जाम बिल्कुल नजदीक आ गया है जैसा कि आप सभी को पता है कि CTET Exam 2024 की परीक्षा 21 जनवरी को होने वाली है तो ऐसे में हर छात्र को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए जिनके अभाव में छात्र परीक्षा हॉल में गलतियां कर बैठते हैं और उनकी सारी करी हुई तैयारी पर मेहनत कर जाती है ।
ऐसी एक सामान्य समस्या है भाषा को लेकर आपसे दो भाषाएं चुनवायी जाती है Language 1 or Language 2
लेकिन छात्रों को उनके बारे में जानकारी नहीं होती है और पेपर के समय जल्दी में वह गलतियां कर बैठते हैं भाषा को लेकर की भाषा एक में प्रश्न कहां से करने हैं भाषा दो के प्रश्न कहां से करने हैं उसी के बारे में हम बात करने वाले हैं ।
CTET Exam 2024 : Language 1 or 2
कई छात्रों को देखा गया है कि पेपर देने के बाद उन्हें पता लगता है कि उन्होंने यह गलती कर दी तो आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की भाषा एक क्या है भाषा दो क्या है भाषा एक में आपको इसके प्रश्न करने हिंदी के अंग्रेजी के भाषा दो में किसके प्रश्न करने हिंदी और अंग्रेजी में से इन्हीं सारी बातों पर आज के इस आर्टिकल में नीचे हम बात करने वाले हैं साथ ही साथ एक वीडियो का लिंक भी में लगा दूंगा यदि आपके यहां समझ में नहीं आता है तो आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सीटेट के पेपर में पांच सब्जेक्ट आते हैं उन्हें में से दो सब्जेक्ट भाषा के होते हैं ज्यादातर छात्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा के रूप में चुनते हैं जब आपका फॉर्म भरा जाता है तब आपसे वह पूछता भी है की भाषा एक में या लैंग्वेज एक में आप किस चुनेंगे हिंदी या अंग्रेजी को और फिर भाषा 2 में आप किस चुने हिंदी और अंग्रेजी में से तो इस प्रकार फॉर्म भरते वक्त जो जिस प्रकार से या भाषा को चुनते हैं उसी प्रकार से पेपर के समय भी आसान के प्रश्नों को हल किया जाता है ।
जैसे मान लीजिए फॉर्म भरते वक्त अपने भाषा एक में हिंदी को चुना है और भाषा 2 में अंग्रेजी को चुना है तो जब आप पेपर देने जाएंगे तो आपका जो एडमिट कार्ड आएगा उसे पर भी लिखा होता है की भाषा एक में हिंदी भाषा 2 में अंग्रेजी।
CTET exam language 1 or 2 confusion:
एग्जाम हॉल में जब आपके सामने प्रश्न आता है तो एक से लेकर 90 तक प्रश्न सभी के पेरो में समान होते हैं लेकिन 90 से 120 और 120 से 150 तक प्रश्न अलग-अलग होती है 90 से 120 तक आपके पेपर में हिंदी के भी प्रश्न होंगे अंग्रेजी के इसी प्रकार से 120 से 150 तक भी हिंदी के भी प्रश्न होंगे अंग्रेजी के अभी आपको पता होना चाहिए कि आपको कहां हिंदी करनी है कहां अंग्रेजी करनी है तो चलिए यदि आपने भाषा एक में हिंदी को चुना है तो 90 से 120 आप हिंदी के प्रश्न करेंगे यदि भाषा एक में अंग्रेजी को चुना है तो 90 से 120 अंग्रेजी के प्रश्न करेंगे और यदि भाषा दो में अपने अंग्रेजी को चुना है तो 120 से 150 तक अंग्रेजी के प्रश्न करेंगे और यदि हिंदी को चुना है तो 120 से 150 तक हिंदी के प्रश्न करेंगे ।
सामान्य तौर पर यदि बात कही जाए तो भाषा एक में जिस भी भाषा को चुना है उसके प्रश्न 90 से 120 करेंगे और भाषा दो में जिस भाषा को चुना है उसके प्रश्न 120 से 150 तक करेंगे।
अब यह जानकारी आप कैसे प्राप्त करेंगे तो जब आपका एडमिट कार्ड आएगा उसे पर लिखा हुआ आता है की लैंग्वेज वन में अपने हिंदी को चुना है या इंग्लिश को चुना है लैंग्वेज टू में अपने हिंदी को चुना है इंग्लिश को सुनाएं तो जिस भाषा को अपने लैंग्वेज बंद में चुना है उसके प्रश्न आपको 90 से 120 से जिस भाषा को लैंग्वेज टू में चुना है उसके प्रश्न 120 से 150 तक आपको करने होंगे ।
तो आप अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से देख कर जाएगा उसे पर सारी जानकारी आपको दी होती है जब पेपर भी करेंगे वहां भी प्रश्न 90 से प्रश्न शुरू होते हैं तो वहां ऊपर जानकारी दी होती है कि आपको कौन से प्रश्न कहां से किस प्रकार करने हैं कई बार इस जानकारी के अभाव में छात्र गलती कर बैठते हैं और उन्हें 50-60 नंबरों का नुकसान हो जाता है तो सीटेट की परीक्षा आ रही है तो सभी छात्रों को सब जानकारी पहले से होनी चाहिए जिससे परीक्षा हॉल में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें