UPPSC OTR Registration Online : OTR registration कैसे करें

 

UPPSC OTR registration कैसे करें : उत्तर प्रदेश की प्रतियोगी छात्रों को बार बार किसी भी एग्जाम के लिए फॉर्म भरने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं कठिनाइयों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी संघ लोक सेवा आयोग की तरह तथा upsssc की तरह OTR ( one time registration ) की प्रक्रिया शुरू की है। 


UPPSC OTR Registration kaise kare


UPPSC ONE TIME REGISTRATION 2023

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC OTR portal htttps://otr.pariksha.nic.in को शुरू किया गया है। यहां से प्रतियोगी डायरेक्ट अपना OTR रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। https://otr.pariksha.nic.in/ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतियोगी छात्रों को अब अलग से अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को अब अपना फोटो तथा हस्ताक्षर केवल एक बार दे ही देना होगा। (uppsc otr kya hai) आवेदक को अपने दिए गए विवरण को जैसे फ़ोटो तथा संशोधन करने की सुविधा 24 घंटे के लिए रहेगी। 


UPPSC OTR के अंतर्गत ओटीआर में दर्ज सभी डिटेल डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होंगी। इससे सरकारी नौकरियों के अलग-अलग ज्ञापन के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में OTR मे दर्ज अपने आप होंगी। यह सारे कार्य डिजिटल रूप में स्थापित होंगे। यहां बताते चलें कि uppsc OTR अथवा otr.pariksha.nic.in portal ( UPPSC otr kya hai ) किसी परीक्षा में बैठने हेतु नहीं है बल्कि आवेदक को बार-बार फार्म भरने से छुटकारा दिलाने के लिए सूचनाओं का संग्रह है। 


UPPSC OTR (one time registration) के लिए डाक्यूमेंट्स क्या होने चाहिए?

1. दसवींबारहवीं तथा स्नातक की मार्कशीट होनी चाहिए।

2. छात्र का फोटो तथा हस्ताक्षर

3. मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

4. आधार कार्डजाति प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र 

UPPSC one time registration (OTR) कैसे करें?

uppsc one time registration (OTR)  करने के लिए आप को कुल स्टेप फॉलो करने पड़ेंगेतभी आप UPPSC OTR registration  को सफलतापूर्वक कर पाएंगे। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे समझाया गया है। यह चार चरण है – 1- रजिस्ट्रेशन, 2- लॉगइन3-वेरीफाई डिटेल तथा 4- फाइनल डिटेल।

Registration 

1. सबसे पहले प्रतियोगी छात्रों को इसकी ऑफिशल वेबसाइट htttps://otr.pariksha.nic.in पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज दिखेगा, वहां पर आपको डैशबोर्ड के ऊपर one time registration लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। 

One time registration



3. इसके बाद आप पर्सनल डिटेल वाले ऑप्शन पर जाएंगे, यहां अपनी सभी जानकारी भरें जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि तथा कैप्चा कोड भरे। 

UPPSC OTR Registration kaise kare



4. इसके बाद सभी अनिवार्य (*) फील्ड भरने के बाद नीचे दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। 
5. अब आपके सामने confirmation of otr message लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।

इस तरह से आप पहला स्टेप पूरा करेंगे। 

LOG IN
Step 2:
1. UPPSC OTR 2023 मे लागिन करने के लिए प्रतियोगी छात्र को लॉगिन वाले बटन को दबाना होगा।

2. यहां अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से इसे लॉगिन करें। 

UPPSC OTR Registration


3. मोबाइल नंबर से लॉगिन करने पर ओटीपी आएगा, बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें तथा नीचे लॉगिन पर क्लिक करें।

4. इस तरह पासवर्ड क्रिएट होगा, उसे दर्ज करें तथा आगे बढ़े। इस प्रकार से आप उपरोक्त रजिस्ट्रेशन फार्म का दूसरा चरण पूरा करेंगे। 

Verify detail : 
Step 3:
1. प्रतियोगी छात्र को नेक्स्ट पेज पर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, यह मोबाइल नंबर से करें।

2. अब इसके बाद लाभार्थी को पर्सनल डिटेल वाले पेज पर आना होगा।

3. यहां अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरें तथा अपने सभी डॉक्यूमेंट डिटेल भरें एवं सबमिट करें।

4. अब दूसरे पर्सनल डिटेल वाली पेज पर आएं तथा सभी डिटेल भरे, नीचे सेव बटन क्लिक करें।

5. प्रतियोगी कम्युनिकेशन डिटेल वाले पेज को सावधानी से भरे तथा नीचे दिये गए सबमिट डिटेल पर क्लिक करें।

6. इसके बाद अगले पेज पर प्रतियोगी छात्र अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल भरें तथा save qualification button पर click करें। 
7. अब लाभार्थी photo and signature बाले page पर अपने फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।

8. अब आपको एक्सपीरियंस डिटेल भरने को कहा जाएगा, यह ऑप्शनल होता है।

9. इसके बाद अगले पेज पर प्रतियोगी छात्र दिये गए preview and submit button per click करें।

10. अब डिक्लेरेशन पर ओके करें तथा finally submit बटन पर click कर इसका प्रिंट निकलवा ले। इस प्रकार से उपरोक्त रजिस्ट्रेशन का तीसरा चरण भी पूरा होता है। 

Final Details:
step-4

1. इसके बाद अगले पेज पर OTR no. Generate होगा, इसे सेव करें।

2. अंत में प्रतियोगी छात्र द्वारा OTR details बाले पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरें तथा submit button पर click करें।

3. इस प्रकार प्रतियोगी छात्र की OTR slip आ जाएगी, इसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

4. इस प्रकार आपका UPPSC OTR 2023 में registration सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपका उपरोक्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म का चौथा चरण भी पूरा होता है। 



Post a Comment

और नया पुराने